सलमान खुर्शीद का पीएम पर पलटवार, पीएम ने भगवान् हनुमान का अपमान किया, संविधान विरोधी संगठनों पर कार्रवाई होगी

फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सत्यम कटियार:–बजरंग दल को बीजेपी से जोड़े जाने से गरमाई राजनीति के बीच उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यहाँ कहा कि पूरा देश भगवान का सम्मान करता है । भगवान् किसी रूप में हों । जो व्यक्ति या संगठन संविधान के विरुद्ध काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस मुद्दे पर समाज में दरार डालने का प्रयास न करें ।
कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाने का वादा किया है । अब भाजपा बजरंग दल से जुड़े कांग्रेस के वादे को लेकर उसे घेर रही है । आज निकाय चुनाव प्रचार के सिलसिले में फर्रुखाबाद आये सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजरंगवली के साथ यह शब्द बोलकर भगवान् का अपमान किया है । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसको किससे जोड़ दें उससे हमें फर्क नहीं पड़ता । सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान् हनुमान का सम्मान सभी धर्मों के लोग करते हैं । अगर प्रधानमंत्री को इससे असहमति है तो वो जवाब देंगे । सलमान खुर्शीद ने आज यहाँ फर्रुखाबाद शहर से नगर पालिका की कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद भी साथ थीं ।