गुरसरांय व बामोर ब्लॉक परिसर में किसान सेवा सहकारी समिति के नामांकन पत्रो की विक्री शुरू

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)– किसान सेवा सहकारी समिति की चुनावी प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। जिसके चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हुई।
आपको बता दें कि गरौठा तहसील अंतर्गत आने वाले विकासखंड मुख्यालय गुरसरांय में समितियों के डेलीगेट के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो वही गुरसरांय ब्लॉक परिसर में भस्नेह ,तोड़ीफतेहपुर, गुरसरांय सदर, ढिपकई आदि किसान सेवा सहकारी समितियों वा बामोरब्लॉक के ऐरच के लिए नामांकन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तो वहीं भारी सुरक्षा इंतजाम भी नामांकन स्थलों पर किया गया है। क्षेत्र अधिकारी विवेक सिंहगुरसरांय थाना अध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार नामांकन स्थलों पर नजर बनाए हुए हैं।
आपको बता दें कि आज ही नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने की अंतिम तिथि है। तो वहीं 15 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 मार्च को नामांकन वापसी होगी।