होली फैमिली कन्वेंट स्कूल में सहानपुर चेयरमैन मेहराज अहमद ने ध्वज रोपण किया

नजीबाबाद/बिजनौर:( वकील मलिक)– क्षेत्र सहानपुर 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में होली फैमिली कन्वेंट स्कूल में नगर पंचायत सहानपुर चेयरमैन मेहराज अहमद ने ध्वज रोपण किया राष्ट्रगान सुना मेहाराज अहमद ने अपने अनमोल विचारों से स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्कूल के सभी स्टाफ को संविधान के बारे में अवगत कराया किस तरह हमारा देश आजाद हुआ किन-किन लोगों ने कुर्बानिया दी होली फैमिली कन्वेंट स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर डांस किया होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल में आए सभी अभिभावकों का दिल जीत लिया अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को साहनपुर चेयरमैन मेहराज अहमद ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया होली फैमिली स्कूल के प्रिंसिपल अथवा स्टाफ ने ट्रॉफी देकर नगर पंचायत सहानपुर चेयरमैन महाराज अहमद को सम्मानित किया होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल के चेयरमैन वे स्टाफ ने मेहराज अहमद का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया नगर पंचायत सहानपुर चेयरमैन मेहराज अहमद के साथ आए माननीय गण व्यक्ति। एहसान मलिक सब्बू शेख मोहम्मद यासीन शेख मुस्तकीम उर्फ बुल्ला उस्ताद इरफान सलमानी सत्तार शेख उपस्थित रहे।