बिजनौर के नूरपुर ब्लाक के वार्ड नंबर 35 तृतीय जिला पंचायत उपचुनाव में सफीक अहमद अंसारी ने 113 मतों से जीत हासिल की

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– जनपद बिजनौर के नूरपुर ब्लाक के वार्ड नंबर 35 तृतीय जिला पंचायत उपचुनाव में सफीक अहमद अंसारी ने 113 मतों से जीत हासिल की है शफीक अहमद अंसारी के जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई गांव हीमपुर बुजुर्ग पहुंचने पर उनका ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। वही शफीक अहमद अंसारी ने चांदपुर में चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्षेत्र के लोगो का धन्यवाद किया है।
जनपद बिजनौर के नूरपुर ब्लॉक के वार्ड नंबर 35 तृतीय के उपचुनाव में शफीक अहमद अंसारी को 113 मत से जीत मिली।शुक्रवार को नूरपुर ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना संपन्न हुई जिसमें सफीक अहमद ने 4374 मत पाकर अपनी प्रतिद्वंदी पूजा रानी को 113 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। पूजा रानी को 4261 मत मिले जबकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य चांदनी इरफान को 3998 मत मिले वे तीसरे स्थान पर रही। चुनाव अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा शफीक अहमद को विजई होने की घोषणा से उनके7 समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। जीत दर्ज कराने के बाद सर्वप्रथम जिला पंचायत सदस्य सफीक अहमद अंसारी चांदपुर पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्षेत्र में जाकर लोगों से उन्होंने उनका धन्यवाद किया।