19 लाख की बिजली का बिल बकाया होने की वजह से सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने राइस मिल को कुर्क कर लिया

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)– जहां आज 19 लाख की बिजली का बिल बकाया होने की वजह से सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने राइस मिल को कुर्क कर लिया।सदर तहसील के अख्तियारपुर में स्थित सर्वेश्वरी राइस मिल पर 19 लाख का बिजली का बिल करीब 5 साल से बकाया था जिसको उसके प्रोपराइटर धनमान सिंह द्वारा जमा नहीं कराया जा रहा था।बिजली विभाग द्वारा राइस मिल के खिलाफ आरसी जारी किया गया था और कल देर शाम इसे कुर्क कर लिया गया।सदर तहसीलदार अभिषेक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि राइस मिल पर कुर्की की कार्रवाई की गयी है और यदि बकाया नहीं जमा किया गया तो मिल की नीलामी की जायेगी।