September 19, 2025
Breaking

सदर विधायक पल्टूराम ने पीड़ित के घर पहुंचकर दिया 2 लाख रुपए सहायता राशि का चेक

 सदर विधायक पल्टूराम ने पीड़ित के घर पहुंचकर दिया 2 लाख रुपए सहायता राशि का चेक

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरेशी)– उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेड़वलिया में सदर विधायक पल्टूराम ने रीवा सड़क हादसे में मारे गए मृतक के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए राशि का चेक उपलब्ध कराया। बलरामपुर जनपद के 10 लोग मध्य प्रदेश के रीवा सड़क हादसे में मारे गए थे जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे बलरामपुर जनपद में उतरौला तहसील क्षेत्र के गांधी नगर के रहने वाले राजू अंसारी ,गायडीह के राम करन मौर्या ,बेनीपुरवा के अर्जुन वर्मा,गांधी नगर के कल्लू , जोकहिया बलरामपुर देहात के करम अली , मरदानडीह उतरौला के शमसुद्दीन , बलरामपुर के अजय कुमार , कांदभारी के जावेद , कटिया के जुल्फेकार आदि लोग हादसे में अपनी जान गवां चुके हैं। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया था व मृतक के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया था ।आज इसी क्रम में बलरामपुर सदर विधायक पलटु राम ने मृतकों के गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और गहरा दुःख व्यक्त किया। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा बहुत ही दर्दनाक घटना घटी हैं जिसकी कल्पना नहीं किया जा सकता है। सदर विधायक ने कहा की जनपद बलरामपुर में अभी तक मारे गए सभी 10 लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि का चेक उपलब्ध कराया गया है। सदर विधायक पल्टूराम व तहसीलदार राम आश्रय ने रेडवलिया में मृतक के मां को 2 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिया गया। बेनीपुरवा में मृतक के पत्नी को 2 लाख रुपए का सहायता राशि सदर विधायक पल्टूराम व तहसीलदार राम आश्रय द्वारा दिया गया। सदर विधायक पलटु राम द्वारा मृतक के परिवारों को आश्वासन दिया गया कि दुःख इस घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी हैं। अगर जब भी हमारी आवश्कता पड़ेगा आपके सुख दुःख में साथ खड़ा रहुंगा।

इस मौके पर तहसीलदार राम आश्रय , चौंकी प्रभारी पेहर शमशाद अली , कांस्टेबल विनोद कुमार वर्मा , प्रमोद कुमार सोनकर, नंदकिशोर मिश्रा , सूरज सोनकर,आजाद सिंह, जगदीश प्रसाद दूबे, श्री राम प्रधान , गेट बाबू वर्मा ,प्रमोद कुमार सोनकर , जगदीश दुबे ,श्री राम ,सूरज कुमार सोनकर ,आजाद सिंह ,नौशाद अली प्रधान , जाबिर अली ,बेचन पंडित आदि लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in