नवजात बच्ची को नाले में फेक कर निर्दई मां हुई फरार।

हमीरपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अमित नामदेव)–नवजात बच्ची को नाले में फेक कर निर्दई मां हुई फरार।
ममता को शर्मशार कर देने वाला मामला आया सामने।
नवजात बच्ची को नाले में फेक कर निर्दई मां हुई फरार।
मासूम बच्ची को देखने मौके पर उमड़ी भीड़।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
मामला मौदहा कस्बे के हैदरगंज मोहल्ले का।