झूठी शिकायतें करने वाली महिला के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने एसएसपी से न्याय करने की लगाई गुहार
झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–- थाना उल्द्न अंतर्गत आने वाले ग्राम पठाकरका में एक विशेष जाति की महिला जो आए दिन लोगों के खिलाफ गलत शिकायतें पत्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सेवा प्राप्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्मओं का उपयोग करके आए दिन लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दे देती है ग्राम पठा करका निवासी धीरेंद्र पुत्र महिपाल ,हरिहर पुत्र दौलत मनोज पुत्र पंचू के ऊपर उक्त महिला ने झूठी और निराधार आरोप लगाकर इन लोगों के ऊपर परेशान कर रही है आज ग्राम में 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने इकट्ठे होकर उक्त महिला के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी से न्याय की गुहार लगाई है महिलाओं ने कहा है कि यह महिला आए दिन ग्राम वासियों के ऊपर ऐसे ही निराधार व झूठे आरोप लगाकर उन लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ-साथ राजीनामा के रूप में पैसे लेने का आरोप लगाया है महिलाओं ने कहा है कि उनके गरीब परिवारों के लोगों को फंसा कर परेशान करती रहती है महिलाओं ने कहा है कि गरीब मजदूरी करके अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं लेकिन ऐसी महिलाएं जो आरोप लगाती हैं उनको राजीनामा के रूप में पैसे देने पड़ते हैं ऐसी स्थिति में परिवार का भरण पोषण बहुत कठिन हो जाता है महिलाओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से ऐसी महिला के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई है