September 19, 2025
Breaking

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज द्वारा रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

 राष्ट्रीय एकता दिवस पर गंजडुंडवारा पीजी कॉलेज द्वारा रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में स्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शेखर शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन महाविद्यालय से ग्राम पंचायत गनेशपुर स्थित क्रीड़ा स्थल तक किया गया।

आपको बतादें कि इसके पश्चात में दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। वहीं एनएसएस के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में अंडर 20 वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी अनुराग करण और विशाल रहे। अंडर 23 वर्ग के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र क्रम से अमन, पुष्पेंद्र और सर्जुन रहे, बालिका वर्ग में उर्मिला और प्रभा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर तेज प्रताप सिंह, प्रोफेसर उमेश चंद्र बघेल, प्रोफेसर अनुराग तिवारी, प्रोफेसर राकेश कुमार सिंह, डॉ शशि भूषण शर्मा, डॉक्टर जेके शर्मा, डॉक्टर एसपी सिंह, प्रोफेसर राय साहब यादव, प्रोफेसर रोहित तिवारी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी सम्मिलित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in