May 8, 2025

रुदौली के एम. क्यू. सय्यद की कंपनी यूएचपीएल ने किया एयरबस यूरोकॉप्टर AS350 B3 का अधिग्रहण

 रुदौली के एम. क्यू. सय्यद की कंपनी यूएचपीएल ने किया एयरबस यूरोकॉप्टर AS350 B3 का अधिग्रहण

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”source_ids”:{},”source_ids_track”:{},”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}


मुंबई, 5 मई 2025 — यूनाइटेड हेलीकार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (UHPL), जो बीएसई लिस्टेड एग्ज़िकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड की सब्सिडियरी है, ने अपने एविएशन का विस्तार करने की व्यापक रणनीति के तहत स्वीडन स्थित सावबैक हेलीकॉप्टर्स AB से एक और प्री-ओन्ड एयरबस यूरोकॉप्टर AS350 B3 के अधिग्रहण की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”source_ids”:{},”source_ids_track”:{},”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false}

यह लेन-देन 4 मई 2025 को पूर्ण भुगतान के साथ पूरा हो गया है।

एयरबस कंपनी द्वारा बनाये जाने वाला यूरोकॉप्टर AS350 B3 अपनी उच्च ऊंचाई पर प्रदर्शन क्षमता और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है, और संचालन में बहुआयामिता और मध्यम से दीर्घकालिक अवधि में मजबूत रिटर्न की संभावना प्रदान करता है।

यह निवेश UHPL की संचालन दक्षता को बढ़ाने और विभिन्न वर्टिकल्स में मूल्य निर्माण के प्रति सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

UHPL के चीफ टेक्निकल ऑफिसर और निदेशक, प्रकाश नायक ने इस सौदे के बारे में बताए हुए कहा, “विभिन्न क्षेत्रों में हवाई सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए, यह अधिग्रहण हमारी उस रणनीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य राजस्व स्रोतों में विविधता लाना और उच्च प्रदर्शन वाले एविएशन एसेट्स का लाभ उठाना है।”

कंपनी इस खरीद को एक वित्तीय रूप से विवेकपूर्ण कदम मानती है, जिसका उद्देश्य नई सेवा पेशकशों का समर्थन करना और ग्राहकों व हितधारकों के लिए लॉजिस्टिकल क्षमताओं में सुधार लाना है।

मुंबई स्थित यूएचपीएल को गल्फ हेलिकॉप्टर्स ( कतर पेट्रोलियम ) से एग्ज़िकॉन ने 89.9 प्रतिशत की भागीदारी ख़रीद लिया है, एग्ज़िकॉन के फाउंडिंग चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अयोध्या ज़िले के रुदौली क़स्बे में पैदा हुए और सरकारी प्राइमरी स्कूल से फिर नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ने के बाद हिंदू इंटर कॉलेज से ११वी की पढ़ाई करने के बाद मुंबई चले गए , उन्होंने बाद में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिप्लोमा किया , हालांकि एम क्यू सैयद की पढ़ाई अब भी जारी है , वह अब ईएसजीसी आई, पेरिस से डॉक्टरेट ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन कर रहे हैं , एम क्यू सैय्यद अपनी मेहनत और लगन से इस मुक़ाम पे पहुँचे हैं एवं अयोध्या ज़िले और भारत के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा दायक साबित हुए है !

Mohd Dilnvaj