रुदौली जनपद अयोध्या मांगी ग्राम निवासी शिवाजीत ने पीसीएस में सफलता प्राप्त की है

रुदौली/अयोध्या:(ब्यूरो रिपोर्ट)–रुदौली जनपद अयोध्या मांगी ग्राम निवासी शिवाजीत ने पीसीएस में सफलता प्राप्त की है। राम अवध के पुत्र शिवजीत की सफलता पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। गया शंकर निषाद,पवन कुमार गौतम कोआर्डिन्ट बसपा सहित तमाम लोगो ने बढ़ाई दी है!