November 15, 2025
Breaking

‘आरआरआर’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता

 ‘आरआरआर’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म का पुरस्कार जीता

लांस एजिलिस गाने के लिए गोल्डन ग्लोब लाने के बाद, फिल्म निर्माता राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीत लिया है। 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवार्डस के हैंडल से एक ट्वीट किया, “आरआरआर मूवी के कलाकारों और क्रू को बधाई – सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड के विजेता। क्रिटिक्स च्वाइस अवार्डस।”

‘आरआरआर’ ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बाडरे’, ‘फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स’, ‘क्लोज’ और ‘डिसीजन टू लीव’ जैसी फिल्मों से मुकाबला कर रही थी।

‘आरआरआर’ में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस हैं। यह दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम, उनकी काल्पनिक दोस्ती और ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी लड़ाई के आसपास केंद्रित है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in