March 15, 2025

शहर में आजमगढ़ सांसद व भोजपुरिया एक्टर दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो

 शहर में आजमगढ़ सांसद व भोजपुरिया एक्टर दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो

शहर में आजमगढ़ सांसद व भोजपुरिया एक्टर दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो

रोड शो के दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने कहा बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं माफिया हांफ रहे हैं

कहा कि चुनाव कोई भी आए कमल का मोहर छापते रहे

जहां कमल खिल रहा है वहां मां लक्ष्मी की कृपा अपने आप बरसती हैं

अफ़ज़ाल अंसारी के सांसद सदस्यता पर निरहुआ ने कहा

माफिया अगर गुंडई करते हैं कानून तोड़ते हैं तो कानून उनको सजा देगा ही चाहे वह कोई भी हो

यह उनके कर्मों का फल है और वह भुगत रहे हैं

उपचुनाव होने के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर से जो सीटें खाली होती हैं

उस पर उप चुनाव होता है और अगर चुनाव हुआ तो कमल खिलाएंगे

नगर निकाय चुनाव में कमल खिल रहा है और यह 2024 का आगाज भी है, निश्चित तौर से हर जगह कमल ही कमल खिलेगा।

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:–नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ के बीजेपी सांसद व भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल निरहुआ आज गाजीपुर नगर पालिका परिषद में अपने प्रत्याशी सरिता अग्रवाल के लिए भव्य रोड शो किया रोड शो के दौरान डीजे पर दिनेश लाल निरहुआ का गाना बुलडोजर बाबा क्या कर रहे हैं और माफिया आप रहे हैं पर दिनेश लाल निरहुआ के साथ अन्य सभी लोग थिरकते भी नजर आए। दरअसल दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो उर्दू बाजार से शुरू होकर शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए लंका मैदान पर आकर समाप्त हुआ जहां पर दिनेश लाल निरहुआ डीजे पर बज रहे अपने ही गाने पर थिरकने लगा इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि बाबा का बुलडोजर चांप रहा है और माफिया हांफ रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी आए कमल का मोहर छापते रहे। वहीं उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद की जो अध्यक्ष हैं उनको भारी बहुमत से बिताएं क्योंकि जहां कमल खिल रहा है वहां मां लक्ष्मी की कृपा अपने आप बरसती हैं । इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने भोजपुरिया अंदाज में कहा कि इसका साक्षात उदाहरण हम खुद ही हैं । उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि आजमगढ़ में कभी कमल नहीं खिला था यही गाजीपुर से जाकर के आजमगढ़ में कमल खिला लिए और जैसे ही आजमगढ़ में कमल खिला वैसे ही लक्ष्मी मां का कृपा बरसने लगा । इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ में तमाम विकास कार्य योजनाओं को गिनाते हुए कहां के आजमगढ़ में कमल खिला है और लक्ष्मी बरस रही है।

 वही मीडिया से बातचीत के दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि देखिए चप्पे-चप्पे पर कमल खिल रहा है क्योंकि जनता यह बात समझ गई है कि केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और जब हर प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी का होगा तो वह ज्यादा से ज्यादा काम लेकर आएगा और ज्यादा काम कर पाएगा इसलिए हम जहां भी गए हैं चुनाव प्रचार में हर जगह कमल खिल रहा है। वही मीडिया ने गाजीपुर के बीएसपी सांसद की संसद सदस्यता खत्म होने के सवाल पर कहा कि बहुत अच्छी बात है के माफिया अगर गुंडई करते हैं कानून तोड़ते हैं तो कानून उनको सजा देगा ही चाहे वह कोई भी हो और जो जैसा करता है वह वैसा ही भरता है इस दौरान उन्होंने अफजाल अंसारी पर कहा कि यह उनके कर्मों का फल है और वह भुगत रहे हैं वहीं गाजीपुर में उपचुनाव होने के सवाल पर कहा कि निश्चित तौर से जो सीटें खाली होती हैं उस पर उप चुनाव होता है और अगर चुनाव हुआ तो कमल खिलाएंगे वहीं उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कमल खिल रहा है और यह 2024 का आगाज भी है निश्चित तौर से हर जगह कमल ही कमल खिलेगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in