नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन

अमरोह/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सिराज खान) —नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जनपद की समस्त तहसील, विकासखण्ड व जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी जी के निर्देशन में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” से संबंधित मानव श्रृंखला निर्माण व शपथ संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें लगभग 30 किमी0 की मानव श्रृंखला निर्माण में लगभग 55000 लोगो ने प्रतिभाग कर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ ली।
जिसमें जनपद मुख्यालय पर बम्बूगढ़ चौराहे से जोया तक लगभग 08 किमी0 की बनी मानव श्रृंखला में सभी सरकारी कार्यालयां के अधिकारियों व कर्मचारियों व निजी व सरकारी स्कूलो, कॉलेजो, महाविद्यालयों के बच्चो व अध्यापकों- अध्यापिकाओं व आम जनमानस ने श्रृंखला में प्रतिभाग कर शपथ ली।
जनपद मुख्यालय पर बम्बूगढ़ चौराहे से जोया तक विभाजित 22 सेक्टरों में तैनात समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटो ने अपने-अपने सेक्टर्स में उपस्थित कर्मचारियों, बच्चों, अध्यापकों को शपथ दिलाई।
बाइट – बालकृष्ण त्रिपाठी जिलाधिकारी अमरोहा।