कोहरे के चलते जीटी रोड पर हुआ सड़क हादसा,रोडवेज बस और कैंटर में हुई भीषड भिड़ंत

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वैभव पचौरी )–
कोहरे के चलते जीटी रोड पर हुआ सड़क हादसा।
रोडवेज बस और कैंटर में हुई भीषड भिड़ंत।
एटा से दिल्ली जाते समय पिलुआ के चौथे मिल के पास हाईवे पर जा रही कैंटर मे घुसी रोडवेज बस।
दो महिलाओं सहित पांच लोग हुए घायल, घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी अफसर।
थाना पिलुआ क्षेत्र के चौथा मिल का घटना।