March 15, 2025

चांदपुर में सड़क हादसा दो की मौत एक घायल

 चांदपुर में सड़क हादसा दो की मौत एक घायल

बिजनौर:- बिजनौर के चांदपुर में तेज रफ्तार ट्रक का कहर दिखा है । तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तेज रफ्तार ट्रक लकड़ियों से भरा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुड़ गई है स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल युवक को हायर सेंटर बिजनौर रेफर कर दिया गया है।

दरअसल यह घटना बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र की है जहां चांदपुर बिजनौर रोड पर कब्रिस्तान के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है लकड़ियों से भरा तेज रफ्तार ट्रक तीन बाइक सवार युवकों के ऊपर से उतर गया हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने ट्रक को पकड़़ कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे में 24 वर्षीय इदरीस गांव हरदुआ थाना स्योहारा और उसके दूसरे साथी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक 22 वर्षीय दिलशाद पुत्र इस्लामुद्दीन गांव याहयापुर थाना नौगांवा जनपद अमरोहा गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

घायल ने अपना नाम दिलशाद और अपने तहेरे साले मृतक का नाम इदरीस बताया है दूसरे मृतक का नाम उसको भी नहीं पता है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ में भर्ती करा दिया है और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर बिजनौर रेफर किया जा रहा है वही ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई है।

Bureau