रिहाई मंच अध्यक्ष और जानेमाने वकील मुहम्मद शुऐब साहब को पुलिस ने आज सुबह पौने आठ बजे उनके घर से उठा लिया

लखनऊ/उत्तर प्रदेश:–रिहाई मंच अध्यक्ष और जानेमाने वकील मुहम्मद शुऐब साहब को पुलिस ने आज सुबह पौने आठ बजे उनके घर से उठा लिया। बताया गया कि पूछताछ के लिए उन्हें अमीनाबाद थाने ले जाया जा रहा है। तब से उनका फोन बंद है।
शुऐब साहब के सहकर्मी वकील सालोमन के मुताबिक उन्हें एसटीएफ ने उठाया है। वह फिलहाल कहां हैं, इसकी कोई ख़बर नहीं।
शुऐब साहब लंबे अरसे से बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है।