आप के प्रांतीय महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–आज आर ए एफ रोड स्थित आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह प्रभारी सूर्य प्रताप शाही उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 13 नवंबर को बुलंदशहर में आयोजित होने जा रहे पश्चिमी प्रांतीय महासम्मेलन जिसको उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह द्वारा संबोधित किया जाएगा की तैयारियों की समीक्षा की ।
उन्होंने जिला अलीगढ़ के उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सहभागिता करने का आह्वान किया जिसके प्रति उत्तर में उपस्थित सभी साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि पश्चिमी प्रांतीय महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलीगढ़ जिले से सैंकड़ों की तादाद में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता 13 नवंबर को बुलंदशहर प्रस्थान करेंगे।
बैठक से पूर्व उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा को पुनः जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन नीरज छौंकर ने किया।
इस अवसर पर हेमेंद्र कुमार पूर्व जिला महासचिव, सोशल मीडिया प्रदेश कोर कमेटी सदस्य रजत शर्मा, चंद्र प्रकाश मौर्य, ठा0 गवेंद्रसिंह, दीपक चौधरी, प्रीति चौधरी, मोनिका राजपूत, मोनिका थापर, संजीव कौशिक, नेमसिंह राना, चौबसिंह वर्मा, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ लोकेश तिवारी, कमल सिंह लोधी, अनिल गौड़, हेमंत मथुरिया, दीपक लोधी, ठा0 नरेंद्र सिंह, स्वदेश पंडित आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।