September 19, 2025
Breaking

छात्रा के कॉलेज छोड़ने के मामले में 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 छात्रा के कॉलेज छोड़ने के मामले में 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:–मुजफ्फरनगर के जानसठ में मनचलों से परेशान बीए की छात्रा के कॉलेज छोड़ने के मामले में पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें जुनैद, इरफान, सुहेल, अकरम, जुनैद, आयात शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी कराए है। उधर, मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण तनाव बना हुआ है।

सोमवार को छात्रा के परिजनों ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगाया था युवक छात्रा से स्कूल आते जाते समय छेड़छाड़ करता रहता है।यही नहीं, छात्रा के घर आकर जबरदस्ती मोबाइल दे कर बात कराने का दबाव भी बनाया था।

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मंगलवार को छात्रा के परिजन एक बार फिर कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। परिजनों की नाराजगी के बाद पुलिस हरकत में आई। किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया।

कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर छह युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इनमें जुनैद, इरफान, सुहेल, अकरम, जुनैद, आयात शामिल हैं। इस घटना से दोनों पक्षों के बीच तनातनी के हालात बने हैं।

फिलहाल हालात ठीक है। छात्रा के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए गए है। जल्द ही आरोपियाें की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Bureau