अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाबो का होगा नवीनीकरण

प्रथम चरण में 75 तालाबो को करे विकसित :– जिलाधिकारी
मैनपुरी:दिलनवाज़)-– जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने अमृत सरोवर योजना की बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जनपद में प्रथम चरण में 75 तालाब अमृत सरोवर योजना के अंतगर्त विकसित किए जाएंगे। ऐसे चिन्हित तालाबों का उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं सत्यापन करें। खंड विकास अधिकारी आगामी 02 दिन में डीपीआर बनाकर उपलब्ध कराकर तालाब पर मनरेगा से होने वाले कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराएं।
इस कार्य में किसी भी स्तर पर विलंब न हो। खंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जाने वाले तालाबों पर कम से कम 25-25 श्रमदान करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सूची तैयार करें। 02 सरकारी कामिर्कों को निगरानी हेतु नामित कर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि एस्टीमेट, कार्य योजना तैयार करते समय वृक्षारोपण, पथ-वे, फेंसिंग, बेंच, सोलर लाइट, सीढ़ी आदि के कार्यो को वरीयता दें।
श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में 03-03 तालाबों का सौंदयीर्करण क्षेत्र पंचायत से एवं शेष का ग्राम पंचायत निधि में उपलब्ध धनराशि से कराया जाए। 05 तालाबों का जीणार्ेद्धार जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किए जाने वाले तालाबों पर तत्काल जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कार्य प्रारंभ कराएं। कायर् प्रारंभ होने से पूर्व तालाब की फोटोग्राफी अवश्य कराई जाए। कार्य प्रारंभ होने से लेकर अंत तक के कायोर्ं की फोटोग्राफ्स पत्रावली में रखे जाएं।
अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब जीणार्ेद्धार के कार्यो में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद सैनिकों के गांव को वरीयता में रखा जाए। उन्होने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि अभी से द्वितीय चरण के लिए अपने-अपने क्षेत्र के एक हेक्टेयर वाले तालाबों का चिन्हांकन का कार्य कराकर सूची उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करायें। उप जिलाधिकारी अपने स्तर से चिन्हित तालाबों का सत्यापन कराकर सुनिश्चित करायें कि किसी भी तालाब पर अनाधिकृत कब्जा न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, नवोदिता शर्मा, राज नारायण त्रिपाठी, आर.एन. वर्मा, जय प्रकाश, वीरेन्द्र कुमार मित्तल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन मौर्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए के.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रवीन कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा पी.सी.राम, समस्त तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।