September 19, 2025
Breaking

प्रेमनगर क्षेत्र में निकली आम आदमी पार्टी की गंदगी हटाओ : झाड़ू चलाओ यात्रा

 प्रेमनगर क्षेत्र में निकली आम आदमी पार्टी की गंदगी हटाओ : झाड़ू चलाओ यात्रा

आगामी नगर निकाय चुनावों में जनता आम आदमी पार्टी को दे समर्थन : विवेक जैन

पार्टी का संदेश जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : दीनदयाल काका

भ्रष्टाचार की गंदगी को जड़ से खत्म करके ही चैन लेगी आम आदमी पार्टी : अरशद खान

सभी कार्यकर्ता अपना जोश बनाए रखें : गयादीन कुशवाहा

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–शासन प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी गंदगी हटाने को आम आदमी पार्टी की गंदगी हटाओ : झाड़ू चलाओ यात्रा आज प्रेमनगर में सीमादेवी – नरेश ठेकेदार के संयोजन में निकाली गई, बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन यात्रा के मुख्य अतिथि रहे तथा जिलाध्यक्ष अरशद खान ने अध्यक्षता की जिसमें सैंकड़ी की संख्या में क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष शामिल रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिला प्रभारी दीनदयाल काका, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा उपस्थित रहे।

यात्रा गाड़िया फाटक से अपरान्ह 12:30 बजे आरंभ हुई तथा थाना प्रेमनगर, नैनागढ़, कसाई बाबा, राजीव नगर, नगरा बाजार क्षेत्रों सहित पांच वार्डों के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए नगरा मस्जिद से होकर हाट के मैदान पर संपन्न हुई।

यात्रा में चल रहे लोग वर्तमान शासन सत्ता में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में बैनर, पोस्टर व तख्तियां लेकर तथा नारेबाजी करते हुए चल रहे थे ।

नगरा हाट के मैदान में यात्रा के समापन के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विवेक जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को जड़ से खत्म करके ही चैन लेगी।

इस अवसर पर आशीष तिवारी, राजकुमार राव, सचिन साहू, सीमा कुशवाहा, रवि बघेल, प्रवीण ठाकुर, तुलसीदास कुशवाहा, साजिद निसार, पुत्तूसिंह कुशवाहा, प्रवीण ठाकुर, चौधरी परवेज, बी0 एल0 भास्कर, कलीम उल्लाह, भावजीत सरना, आशीष पाल, नीलम चौधरी, मेहताब आलम, भारती रायकवार, इमरान खान, अतुल नामदेव, दीपक नामदेव आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in