वज्रपात से बचाव एवं राहत हेतु जनपद स्तर पर राहत प्रतिक्रिया की जाए

मैनपुरी– अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि वज्रपात से बचाव एवं राहत हेतु राज्य, जनपद स्तर पर राहत प्रतिक्रिया के समय विभिन्न अधिकारियों की जिम्मेदारियों को परिभाषित करते हुये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जो कि ूूूण्दकउंण्हवअण्पद बेवसाइट पर हिन्दी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
उन्होने बताया कि जनपद में वज्रपात से बचाव के सम्बन्ध में मिनीस्ट्री आफ अर्थ साइंस एवं इण्डियन इस्टीट्यूट आफ ट्रोपिकल मेटरोलाॅजी पूने के सहयोग से वज्रपात की पूर्ण चेतावनी प्रेषक किये जाने हेतु विकसित ’दामिनी ऐप’ (गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है) को जनपद, तहसील, ग्राम, ब्लाॅक स्तर के सम्बन्धित अधिकारियों, समस्त ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कायर्कत्री एवं आशा को सम्मलित कर डाउनलोड कराते हुए।
वज्रपात से बचाव एवं राहत के समय रखने वाली सावधानी आपदा विशेषज्ञा द्वारा पंपलेट में पूर्ण में पे्रषित सलाह से अवगत कराया जाये। उन्होने समस्त तहसीलदारों, जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्शित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तगर्त जनपद, तहसील, ग्राम, ब्लाॅक स्तर के सम्बन्धित अधिकारियों, समस्त ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनबाड़ी कायर्कत्री एवं आशा को ’दामिनी ऐप’ डाउनलोड करने के निदेर्श सहित वज्रपात से बचाव के सम्बन्ध में पूर्ण में प्रेषक पंपलेट को आम जन-मानस में जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। ताकि वज्रपात की पूवर् चेतावनी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें व इससे होने वाली क्षति को कम किया जा सके।