गुरसराय नगर में मंडी गेट नंबर 2 के समीप नाबालिक मृतक बच्चे के परिजनों ने लगाया रोड पर जाम

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुनील जैन:– बता दें गुरसरांय थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मडोरी में कल अज्ञात वाहन की टक्कर से नाबालिक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके चलते बच्चों के परिजनों द्वारा कल भी मंडी गेट नंबर 2 के समीप कुछ समय के लिए जाम लगाया गया था लेकिन थाना प्रभारी गुरसराय द्वारा मृतक बच्चे के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया था लेकिन आज सुबह करीब 11:00 बजे मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा फिर से रोड पर जाम लगा दिया गया जाम करीब 2 घंटे तक लगा रहा जिससे आवागमन बाधित रहा लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे गुरसराय थाना अध्यक्ष ललितेश नारायण त्रिपाठी गरौठा थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवा कर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करवाया गया।