मृतक हिमांशु के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका झांसी के आला अधिकारियों से की जांच की मांग
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–-झांसी जिले के थाना चिरगांव क्षेत्र अंतर्गत गांव पचार से एक मामला सामने आया है जहाँ मृतक के भाई एवं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है वही आपको बताते चले कि मृतक हिमांशू श्रीवास्तव के भाई अंकित श्रीवास्तव एवं परिजनों ने बताया की हिमांशु 31अगस्त 2022 को दोपहर लगभग 12 बजे मोबाइल सही कराने की बात करके घर से गया था और वही उसने अपने दोस्तों से मुलाकात और फोन पर बात की और 4 बजे के बाद हिमांशु का मोबाइल बंद हो गया जिसके बाद से उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली वही परिवारजनों ने हिमांशु का इंतजार सुबह तक किया। जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने तत्काल चिरगांव थाना में गुमशुदा होने का शिकायत पत्र दीया जिसके 3 दिन बाद 3 सितंबर 2022 को उन्नाव रेलवे स्टेशन जीआरपी द्वारा चिरगांव थाने को सूचना दी गई थी मृतक हिमांशु का मृत शरीर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के बीच में पाया गया वही जब परिजन उन्नाव पहुंचे तो मृतक के शरीर पर सिर के अलावा कहीं भी चोट नहीं पाई गई। जिससे उन्होंने मृतक की हत्या की आशंका जताते हुए चिरगांव थाना में प्राथना पत्र दिया लेकिन 1 माह बीतने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर झांसी जिले के आला अधिकारियों से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। अब जानना यह है की मृतक ने आत्महत्या की या फिर उसकी हत्या की गई है बड़ा सवाल यह है कि मृतक झांसी से उन्नाव कैसे पहुंचा और उसका मृत शरीर रेलवे ट्रैक पर कैसे पाया गया।
इसी मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने झांसी के आला अधिकारियों से जांच की मांग की है