झाँसी एंबुलेंस तक घायलों को चारपाई से ले जाते परिजन, वीडियो हुए वायरल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–झाँसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाए चरमराई जहाँ सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है वही झाँसी के मोठ कस्बे में बीते दिन बारिश के कारण दीवार गिरने से महिला घायल हो गई थी अन्न फानन में 108 सरकारी एमबोलेन्स को फोन से बुलाया गया लेकिन एमबोलेन्स में स्टेचर तक नही था घायलों के परिजनों ने चारपाई से घायलो को एमबोलेन्स तक पोहचाया।
प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर झाँसी जिले के मोठ इलाके से वायरल हुये वीडियो ने सरकार के दावों पर सवाल उठा दिए हैं। दीवार गिरने से घायल मरीजों को लेने पहुँची सरकारी एम्बुलेंस बिना स्ट्रेचर के पहुँच गयी। मजबूरन मरीजों को चारपाई पर उठाकर ले जाना पड़ा। घायलों को चारपाई पर ले जाने के इस वीडियो पर स्वास्थ्य विभाग कुछ भी बोलने से बच रहा है।