September 19, 2025
Breaking

पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित
अधिकारियों को दिये दिषा-निर्देष

 पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधितअधिकारियों को दिये दिषा-निर्देष

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता वैभव पचौरी)–जिला सैनिक बन्धू की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रªेट सभागार में किया गया। बैठक में 55 पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं ने भाग लिया, जिसमें पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं की समस्याओं पर वार्ता हुई एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संगम मिश्रा एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी एटा कर्नल महेन्द्र प्रसार(अ0प्रा0) मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in