March 15, 2025

दरगाह हजरत बाबा सदन शाह उर्स कमेटी का पंजीकरण निरस्त

 दरगाह हजरत बाबा सदन शाह उर्स कमेटी का पंजीकरण निरस्त

जिलाधिकारी ललितपुर के कार्यालय में सबूत सहित जवाब दाखिल किया

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–सहायक रजिस्ट्रार किड्स सोसाइटी फंड झांसी ने अपने आदेश दिनांक 5 जनवरी 2023 के क्रम में दरगाह हजरत बाबा सदन शाह उस कमेटी का पंजीकरण निरस्त कर दिया है पूर्व में 03/03/ 2022 को आदेश को यथावत रखा मंडल आयुक्त झांसी के आदेश दिनांक 2 मई 2022 की पुनः सुनवाई करते हुए यह आदेश निर्गत किया गया है अब हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी दरगाह बाबा सदन शाह की सदर नहीं हैं।


इसी क्रम में जिलाधिकारी ललितपुर के पत्र दिनांक 4 जनवरी 2023 के सापेक्ष में आज 16 जनवरी 2023 को हमने सभी सबूतों के साथ 30 वर्षों की दरगाह हजरत बाबा सदन शाह उर्स के दौरान आमदनी का 7% अदायगी वक्फ बोर्ड के शासनादेश अनुसार 14,21,532 रुपया वसूली के सभी सबूत जिलाधिकारी को प्रेषित किए वर्तमान में माननीय बाद हाईकोर्ट ने उपरोक्त कैंपस नजूल भूमि अपने आदेश में माना है अब हिंदू मुस्लिम समाज को शामिल करते हुए अधिकारियों के साथ एक दरगाह का ट्रस्ट बनाया जाए जो कैंपर व्यवस्थाएं प्रबंधन एवं सालाना उर्स संपन्न कराएं और हाजी बाबू बदरुद्दीन कुरैशी हाजी साबिर अली और कमेटी के सदस्यों से 14 लाख से अधिक की वसूली कर दरगाह कैंपस का विकास कराया जाए यह मुस्लिम समाज के सर्व समाज के हित में होगा

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in