August 14, 2025

क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी विवेक श्रीवास्तव का विदाई समारोह हुआ सम्पन

 क्षेत्रीय खाद्यय अधिकारी विवेक श्रीवास्तव का विदाई समारोह हुआ सम्पन

बिसवां/सीतापुर:(नूरुद्दीन)–तहसील परिसर के आपूर्ति कार्यालय में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव के विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर आपूर्ति निरीक्षक शैलेन्द्र वर्मा आपूर्ति लिपिक आपूर्ति कर्मी दुर्गेश मिश्र संदीप शुकला श्याम यादव कोटेदार राकेश यादव विशाल रस्तोगी विवेक सिन्हा आलम अनिल गुप्ता संतोष इत्यादि ने फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर नम आंखों से विदा किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्थान्तरण एक सतत प्रक्रिया है उससे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को गुजरना पड़ता है उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगो से जो प्यार मिला है वो मैं जीवन पर्यन्त याद रखूंगा।गौरतलब है कि क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विवेक श्रीवास्तव का दो दिन पूर्व शासन से बरेली स्थान्तरण हो गया था।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in