August 10, 2025

ईद के त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के सम्मानित नागरिको के संग की बैठक

 ईद के त्यौहार को लेकर जिलाधिकारी ने जिले के सम्मानित नागरिको के संग की बैठक

सभी जनपदवासी एक-दूसरे के धामिर्क पर्व का सम्मान करें:– जिलाधिकारी

मैनपुरी:(दिलनवाज)– जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विभिन्न समुदाय के धमर्गुरुओं, संभ्रांत नागरिकों, शांति समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आगामी एक माह में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के 05 बड़े पवोर् के साथ ही राष्ट्रीय पवर् स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, आगामी 01 माह प्रत्येक समुदाय के लिए बेहद महत्वपूणर् है इसलिए सभी जनपदवासी एक-दूसरे के धामिर्क पवोर्ं का सम्मान करें, ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे किसी की धामिर्क भावना आहत हो, कोई नई परंपरा किसी भी दशा में न डाली जाए, कोई भी गैर परंपरागत कायर् न किये जाएं, कावड़ यात्रा, मोहरर्म के जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र का प्रदशर्न न किया जाए, इस दौरान निधार्रित डेसीमल मे ही लाउड स्पीकर, डी.जे. का प्रयोग किया जाए, उन पर धामिर्क गीत ही बजाए जाएं, आपत्तिजनक गाने, किसी की धामिर्क भावना को आहत करने वाले नारे आदि न लगाये जाए।

श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को निदर्ेशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान सफाई व्यवस्था, जलापूतिर् के चाक-चैबंद इतंजाम किए जाएं, ईदगाहों, मस्जिदों को जाने वाले रास्तों, ईदगाह, मस्जिदों के आसपास, शिवालयों को जाने वाले रास्तों, उसके आसपास नियमित रूप से सफाई कराई जाए, ईद-उल-अजहा के दिन कोई भी आवारा, निराश्रित जानवर सड़कों पर दिखाई न दे, सफाई कमिर्यों की रोस्टर बनाकर तैनाती की जाए, कावड़ यात्रा वाले मागोर्ं पर विशेष सफाई व्यवस्था रहे, कहीं भी जल-भराव की स्थिति पैदा न हो, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेशित करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान निबार्ध विद्युत आपूतिर् सुनिश्चित की जाए, जहां-जहां बिजली के तार ढीले हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। उन्होंने खाद्य निरीक्षक के साथ-साथ उप जिलाधिकारियों से कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावटी सामान की बिक्री किसी दिशा में न हो, इस हेतु निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाए, कोई भी दुकानदार निधार्रित मूल्य से अधिक मूल्य न वसूले, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष निरंतर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्र की प्रत्येक गति विधि पर नजर रखें, कोई भी अराजक तत्व किसी भी धामिर्क यात्रा में शामिल होकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करें, कोई भी व्यक्ति धामिर्क यात्राओं के दौरान अस्त्र-शस्त्र लेकर विचरण न करें।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित धमर्गुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों का आव्हान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर दिया है, इसलिए सभी लोग इसके प्रयोग से बचें यदि किसी के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जाए तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दजर् कराकर दंडात्मक कायर्वाही होगी, सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण पयार्वरण को नुकसान पहुंच रहा है, यह मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों के जीवन के लिए घातक साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सभी लोग पयार्वरण को बचाने के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, घटते वन क्षेत्र, वृक्षों की कमी के कारण पयार्वरण में असंतुलन पैदा हुआ है, जिस कारण वषार् में कमी आई है, भूमि की मिट्टी की उवर्रा शक्ति काफी कम हुई है, तापमान में निरतंर वृद्धि हो रही है, भू-गभर् जलस्तर भी घट रहा है, वातावरण में ऑक्सीजन का लेविल भी कम हो रहा है, हम सबको मानव अस्तित्व को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे।

पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने कहा कि सभी लोग आगामी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर एक दूसरे की खुशियों में शामिल होकर हषार्ेल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुबार्नी किसी भी दशा में न दी जाए, कुबार्नी घर, निजी अहाते मे ही हो, सावर्जनिक स्थलों पर कुबार्नी न की जाए, ईद- उल- अजहा की नमाज मस्जिदों में ही अदा करें, सावर्जनिक स्थानों पर नमाज अदा न करें, निधार्रित डेसीमल में ही लाउड स्पीकर का प्रयोग करें, धामिर्क परिसर के बाहर आवाज न आए। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले लोगों को हिंदू धमर्गुरु नियमों का पालन करने हेतु समझाएं, धामिर्क यात्रा के दौरान कोई भी ऐसा कृत्य न किया जाए जिससे किसी की धामिर्क भावना आहत हो, उत्तेजक, भड़काऊ गाने किसी भी दशा में न बजाए जाएं, सोशल मीडिया का प्रयोग सामाजिक सौहादर् बिगाड़ने के लिए न किया जाए, ऐसा कोई पोस्ट न किया जाए, जिससे किसी को ठेस पहुंचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सेल से सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा किसी की भावना को भड़काने, किसी के प्रति अमयार्दित टिप्पणी करने की कोशिश की गई तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दजर् कराकर प्रभावी कायर्वाही होगी।

एस.पी. ने क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों से कहा कि अपने- अपने क्षेत्र के सूअर पालकों के साथ अधिशासी अधिकारी नगर निकाय की मौजूदगी में तत्काल बैठक करें और उन्हें सूअरों को निधार्रित बाड़ें में ही रखने हेतु आदेशित करें, सुअर पालकों की सूची मय मोबाइल नंबर के तैयार की जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न संप्रदाय के धमर्गुरुओं, संभ्रांत नागरिकों, पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि एक दूसरे के प्रति प्रेम-भाव रख अपनी गौरवमयी परंपरा को कायम रखें और आगामी त्योहार आपस में मेल-जोल से मनाकर जिला प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी.
सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी, कुरावली, घिरोर, नवोदिता शमार्, कुलदेव, सत्येन्द्र सिंह, राम नारायण, युगान्तर त्रिपाठी, शिव नारायण, समस्त क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, अधिशासी अभियंत विद्युत, जिला पूतिर् अधिकारी सहित विभिन्न संप्रदाय के धमर्गुरु, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।

Bureau