एटा में सगे पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को मारी थी गोली

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–
एटा में सगे पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी को मारी थी गोली, बेटी के प्रेम प्रसंग के शक के चलते अपनी ही बेटी को गोली मारने वाले पिता को एटा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस सहित किया गिरफ्तार,
आरोपी पिता अनार सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने ही अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना राजा का रामपुर में दी थी तहरीर,
बेटी को CHC से मेडिकल कॉलेज से किया गया था रेफर,
एटा पुलिस ने पिता को अवैध तमंचा,कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल,
थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव भगवानपुरा का है पूरा मामला।