नाव हादसा पीड़ित परिवारों से मिलने पहुचे अठहटा, सांसद अफ़ज़ाल अंसारी

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी आज अठहटा गांव के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में नाव हादसा के पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी सांत्वना व्यक्त किए। उन्होंने परिवार को आपदा राहत के अलावा सरकार द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाओं के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर उनको और मदद दिलाने का भरोसा दिया है। बता दें कि इस पूरे इलाके में गंगा विकराल रूप में बह रही हैं, जिसके चलते पानी में सांप दिखने की वजह से नाव में बैठे लोग घबरा कर पानी में कूद गए, जिससे ये हादसा हो गया। कुल 17 सवारों में 10 लोग बच गए लेकिन 7 लोगों का दुखद निधन हो गया। जिसमें दो बुजुर्ग थे जबकि तीन परिवारों के पांच बच्चे भी डूब गए थे। आज शुक्रवार को अफ़ज़ाल अंसारी इन परिवारो से मिलकर सांत्वना व्यक्त की।