August 8, 2025

छह माह पूर्व बनी आर सी सी रोड धसी

 छह माह पूर्व बनी आर सी सी रोड धसी

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)– विकास खंड पहला क्षेत्र के सरैया कादीपुर गांव के निकट बिसवा महमूदाबाद रोड से पॉवर हाउस सरैया के लिए करीब छह माह पूर्व आर सी सी रोड का निर्माण करवाया गया था मगर उसमे मानक विहीन सामग्री का उपयोग करने के कारण वह रोड छः माह में ही टूट गई तथा उससे निकलने वालो के लिए खतरा बन गई है । क्या इसी तरह से लाखो की लागत से बनी रोड का निर्माण करवाया जाता है जो चंद साल भी नही चल पाती है अब देखना यह यह है की इसकी जांच भी होती है की नही यह समय बताएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in