गुटखा कारोबारी के यहाँ लाखों का रॉ मैटेरियल और मशीने बरामद

हमीरपुर:(अमित नामदेव)– हमीरपुर ज़िले के सुमेरपुर थाना कसबे में एसडीएम ने आज एक गुटखा फैक्ट्री पर छापेमारी की है। जहाँ से बड़ी तादात में तैयार किया गया गुटखा सहित रॉ मैटेरियल बरामद हुआ है। फैक्ट्री मालिक ने जो कागज़ात दिखाए उससे कई गुना ज़्यादा माल फैक्ट्री में मिला है, साथ ही फैक्ट्री में बाल श्रमिक भी मिले हैं। जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। इस कार्यवाही से गुटखा व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है।
सुमेरपुर थाना कसबे में पकड़ी गई यह फैक्ट्री नई बस्ती में संचालित हो रही थी, जिसमें टैक्स चोरी सहित तमाम अनियमितताओं की शिकायत लगातार प्रशासन को मिल रही थीं। जिसपर आज सदर एसडीएम रविन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की तो यहाँ गुटखा बनाने का रॉ मैटेरियल, तैयार किया गया माल सहित 13 मशीने मिली हैं। इस छापेमारी के दौरान फैक्ट्री संचालक दिनेश गुप्ता नदारत रहा, एसडीएम ने बताया की छापेमारी के दौरान 6395 किलो सुपारी और 528 किलो तम्बाकू मिली है, जिसके बिल यह लोग दिखा नहीं सके, साथ ही 13 मशीने भी फैक्ट्री में मिली हैं। साथ ही कुछ नाबालिग बच्चे भी काम करते मिले हैं, जिनकी डिटेल फैक्ट्री में उपलब्ध नहीं थी। फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और इसकी सूचना वाणिज्य कर, श्रम विभाग व खाद्य एवं औषधि प्रशाधन विभाग को दी गई है।
सुमेरपुर कसबे सहित आसपास में कई गुटखा फैक्ट्रियां संचालित हैं, जो टैक्स की हेराफेरी करते हुए अवैध तरीके से गुटखा बनाने का कारोबार करने में लगे हैं, और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। सुमेरपुर कसबे में बीती 11 अप्रैल को भी सेंट्रल गुड्स सर्विस टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी तब 6 करोड़ से अधिक रुपया बरामद हुआ था जिसका हिसाब किताब गुटखा कारोबारी नहीं दे सका था। और आज फिर एक गुटखा कारोबारी के यहाँ से लाखों का माल बरामद हुआ है। इस बड़ी कार्यवाही से गुटखा कारोबारियों के यहाँ हडकंप मचा है।