March 15, 2025

राशनकार्ड धारकों एवं जनसामान्य को शासन के निर्देशानुुसार 25 अगस्त से राशन वितरण किया जायेगा

 राशनकार्ड धारकों एवं जनसामान्य को शासन के निर्देशानुुसार 25 अगस्त से राशन वितरण किया जायेगा

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों एवं जनसामान्य को शासन के निर्देशानुुसार माह जून-2022 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के खाद्यान्न के साथ बंटने वाला 01 किग्रा0 नमक, 01 किग्रा0 चना, एवं 01 लीटर खाद्य तेल प्रतिकार्ड अब माह जुलाई-2022 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के खाद्यान्न गेहॅू व चावल के साथ वितरित किया जायेगा और माह जुलाई 2022 के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के खाद्यान्न का वितरण माह अगस्त 2022 में 25 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 तक वितरण किया जायेगा।


जिला पूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक करील ने बताया कि राशनकार्डधारकों को माह अगस्त 2022 में 25 अगस्त से 31 अगस्त 2022 के मध्य माह जुलाई 2022 का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का खाद्यान्न जिसमें पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा0 गेहॅू रूपए 02 प्रति किग्रा0 की दर से एवं प्रति यूनिट 03 किग्रा0 चावल 03 रूपए किग्रा0 की दर से तथा अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किग्रा0 गेहूॅ 02 रूपए प्रति किग्रा0 की दर से एवं प्रति कार्ड 21 किग्रा0 चावल 03 रूपए प्रति किग्रा0 की दर से वितरण किया जायेगा।


इसके साथ ही माह जून-2022 का नमक 01 किग्रा0, चना 01 किग्रा0 एवं खाद्य तेल 01 लीटर प्रति कार्ड निःशुल्क वितरण किया जायेगा, जिसमें 31 अगस्त 2022 को ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी।

Bureau