तमंचे की नोक पर दुष्कर्म

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:- यूपी के महोबा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वासना की आग में जल रहे एक वहशी दरिंदे ने तमंचे की नोक पर पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है इस मामले में पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू है।
मामला कोतवाली कुलपहाड़ क्षेत्र का है पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता के पति ने बताया 8 जून को उसकी पत्नी जब घर में अकेली थी तभी पड़ोस में रहने बाले दबंग धीरेंद्र राजपूत ने बहाने से उसकी पत्नी को अपने घर में बुला लिया आरोपी की मंशा से अनजान वह उसके घर पहुंच गई जहां आरोपी ने तमंचे की नोक पर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला महिला उससे बचने का प्रयास करती हुई मगर तमंचे के ख़ौफ से वह बेबस हो गई और दबंग ने अपनी मनमानी कर उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। अपने साथ हुई वारदात से डरी सहमी महिला ने दो दिन तक यह बात किसी को नहीं बतलायी । पत्नी को परेशान देख पति के पूछने पर जब उसने आप बीती बतलायी तो पत्नी की बात सुनकर पति के होश उड़ गए और वह अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली कुलपहाड़ पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग तो वहीं तहरीर पाते ही हरकत में आयी पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 342, 376, 506,आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए महिला जिला अस्पताल भेजा है और आरोपी की तलाश तेज कर दी है।