रामपुरमाझा चौकी बना जिला का 27वां थाना, एडीजी वाराणसी जोन ने फीता काट कर किया उद्घाटन

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान )- ख़बर गाजीपुर से है। जहां रामपुरमाझा चौकी को मोडिफाई करके जिले का 27 थाना बनाया गया। नये थाने रामपुर माँझा का लोकार्पण एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने किया। इस दौरान आईजी के सत्यनारायण,एसपी ओमवीर सिंह और जिलाधिकारी आर्यका अखौरी समेत अन्य आला अधिकारी लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रामपुर माँझा जनपद का 27 वां थाना है और सैदपुर थाना क्षेत्र के 14 ,नंदगंज थाना क्षेत्र के 2 और करंडा थाना क्षेत्र के 24 गांवों को मिलाकर ये नवीन थाना बनाया गया है। कुल 40 गांव इस थाना क्षेत्र में शामिल होंगे। संतोष कुमार राय को नए थाने का पहला थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं एडीजी रामकुमार ने बताया कि ये थाना अभी आधुनिक सुविधाओं और सीसीटीवी से लैश होगा और 40 गांवों के लोगों की शिकायतों की सुनवाई और कानून व्यवस्था, इस थाने के जिम्मे होगी।इसमें थानाध्यक्ष के अलावा 37 पुलिसकर्मी तैनात होंगे और सिटी सर्किल के अधीन संचालित होगा।