खुलासा ना होने पर रामधुन का उपयोग,संतो द्वारा रामधुन के माध्यम से किया जाएगा विरोध जिसमें प्रमुख रुप से अयोध्या वृंदावन मथुरा बुंदेलखंड के संत होंगे शामिल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– आज राष्ट्रपति संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और मांग दोराई की पूर्व में एक मंदिर में चोरी हुई थी जिसके सीसी फुटेज भी मौजूद है उसके बाद अभी तक उस चोरी का खुलासा नहीं हुआ वहीं दूसरी घटना पुलिया नंबर 9 में घटित हुई जिसमें असामाजिक तत्व मां दुर्गा का शीश ले उड़े थे जिसको कुछ दिन बाद पुलिस ने बरामद तो कर लिया लेकिन अभी तक घटना करने वाले लोग पकड़े नहीं गए अगर घटना का खुलासा जल्द नहीं होता है तो राष्ट्रभक्त संगठन के साथ-साथ अयोध्या मथुरा वृंदावन के संत बुंदेलखंड के संत जनपद में प्रदर्शन कर रामधुन के माध्यम से प्रशासन का विरोध करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।