August 9, 2025

रमदान इफ्तार का हुआ आयोजन, शामिल हुए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी

 रमदान इफ्तार का हुआ आयोजन, शामिल हुए समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी

डॉ. संदीप सरावगी ने देश में शांति, एकता व अखंडता की प्रार्थना की

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–सागर खिड़की स्थित मस्जिद के पास आर. एस. ट्रांसपोर्ट शाहरुख ट्रैवल के संचालक हाशिम अली, आजाद अली द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमन रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मगरिब की अजान होते ही सभी रोजेदारों ने खजूर खाकर रोजा खोला। जिसमें रोजेदारों के साथ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी शामिल हुए रोजा इफ्तार में पहुंचे समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने रमजान के पाक महीने की रोजेदारों को बधाई देते हुए कहा की रमजान का महीना इबादत” का महीना होता है। जिसमें पूरे महीने बच्चे, माताएं, बहनें बुजुर्ग रोजा रखते हैं रोजे रखने का मतलब वास्तव में ” सच्चे दिल से ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करना होता है इसी महीने में मुस्लिमों के पवित्र धर्म ग्रंथ कुरान का भी अवतरण हुआ था रोजा हमारे साथ हमारे शरीर की सभी इंद्रियों पर भी लागू होता है रोजे के दौरान हमें ना तो गलत बोलना चाहिए ना गलत सुनना चाहिए ना गलत देखना चाहिए। सर्वधर्म के प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है कि वह राष्ट्र की दृढ़ता तथा अखंडता को बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करे एवं राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने के लिए राष्ट्रीयता की भावना परम आवश्यक है। इस तरह के आयोजनों से आपसी प्रेम व सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ता है। सर्वधर्म के लोगों की एकता से ही देश विकास संभव है। इस अवसर पर अजहर अली, फारुख अली, हैदर अली, शाहरुख अली, एड. याकूब अहमद मंसूरी, इम्तियाज हुसैन, एड.अंसार हुसैन, मो. तोसीफ पठान, हमीद अमर खान, आसिफ अली एवं संघर्ष सेवा समिति की ओर से बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा, संदीप नामदेव, राजू सेन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in