August 9, 2025

रामविलास सिंह वरिष्ठ संग्रह अमीन राजस्व विभाग पद से रिटायर हुए

 रामविलास सिंह वरिष्ठ संग्रह अमीन राजस्व विभाग पद से रिटायर हुए

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–रामविलास सिंह वरिष्ठ संग्रह अमीन राजस्व विभाग पद से रिटायर हुए । रिटायरमेंट के दिन काफी भावुक दिखे रामविलास सिंह सेवानिवृत्ति एक ऐसा अवसर है जहाँ व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनों ख़ुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आँखों के सामने छा जाते हैं।


इस मौके पर सदर तहसीलदार अभिषेक राय ने कहा कि आखिरी पड़ाव में भी एक युवा व्यक्ति की तरह कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहें इनसे कर्मचारियों को सीख लेना चाहिए मैं बाबा विश्वनाथ से दुआ करूंगा आने वाले अपने नए कर्तव्य का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करेंगे हम उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना करेंगे रिटायरमेंट के मौके पर कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर इनका स्वागत एवं अभिनंदन किया तहसीलदार सदर ने छड़ी व रामचरितमानस की किताब सप्रेम भेंट किया वही अपने स्वागत व रिटायरमेंट होने पर भावुक होकर रामविलास सिंह रोने लगे उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं जिस तरह से आप लोगों ने मेरे सेवा निवृत्त होने पर लोगों ने मेरा स्वागत किया मैं बहुत ही अभीभूत हूं और अपने सहकर्मी और कर्मचारियों से कहूंगा की आप लोग भी कर्तव्य निष्ठा और इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। रामविलास सिंह ने सैदपुर कासिमाबाद सदर तहसील में अपनी पूरी नौकरी बिता दी सभी कर्मचारियों ने उनको याद करते हुए कहा की वह अपने काम के प्रति काफी सजग रहते थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in