राकेश टिकैत दोनो पक्षों से मिले, समझौते पर बातचीत

मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश:– डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षकों और रालोद कार्यकर्ताओं के विवाद को निपटाने को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत आगे आए है। टिकैत डीएवी इंटर कॉलेज में शिक्षकों से बात करने पहुंचे। इसके बाद जेल में जाकर रालोद कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच जल्द ही समझौता हो सकता है। उधर, आरोपियों की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होगी।
पांच दिन पहले डीएवी इंटर कॉलेज के शिक्षकों और रालोद छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया था। यह विवाद इतना बढ़ा कि शिक्षकों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रों के साथ रालोद नेता सुधीर भारतीय को भी जेल भेज दिया था। इस मामले को कुछ लोग लगातार तूल देने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच भाकियू नेता राकेश टिकैत ने मामले को निपटाने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की। वह पहले डीएवी इंटर में पहुंचे और प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों से बातचीत की। इसके बाद वह जेल में पहुंचे रालोद कार्यकर्ताओं से मिले।