राजेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने जिलाधिकारी मनोज कुमार के साथ महोबा रोडवेज बस स्टॉप का औचक निरीक्षण किया


महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–राजेंद्र कुमार तिवारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने जिलाधिकारी मनोज कुमार के साथ महोबा रोडवेज बस स्टॉप का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोडवेज में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा बस में सवार यात्रियों से टिकट के संबंध में जानकारी ली तथा पूछताछ केंद्र पर बसों की जानकारी ली गई। उन्होंने सुलभ शौचालय के दरवाजों एवं खिड़कियों को बदलने के निर्देश दिए। पेयजल व्यवस्था को देखा गया जिस पर पानी बाहर गिरने पर तुरंत टोटीओं को बदलने के निर्देश दिए।उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र यादव को निर्देश दिए कि वर्कशॉप का प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजें तथा बस स्टॉप में कैमरा लगाने के निर्देश दिए। बसों की सीट जो फटी हुई है उसे जल्द से जल्द बदला जाए तथा बसों को रवाना करने से पहले लाइट ब्रेक चेक कर लिए जाएं फिर बस को रवाना किया जाए।