March 15, 2025

ललितपुर जिले के एक बड़े बैंक पर उठा रहे कई बड़े सवाल एक महिला ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी ललितपुर को सौंपा

 ललितपुर जिले के एक बड़े बैंक पर उठा रहे कई बड़े सवाल एक महिला ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी ललितपुर को सौंपा

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–

ललितपुर जिले के एक बड़े बैंक पर उठा रहे कई बड़े सवाल एक महिला ने शिकायती पत्र जिलाधिकारी ललितपुर को सौंपा और बताया कि पति के नाम बना केसीसी कार्ड की धनराशि पूर्ण जमा करने के बाद भी बैंक कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक निकाल लिये सारे रुपए

पीडि़त महिला साहब मेरे पती की मृत्यू 2020 मे हुई और पती के खाते से पैसा निकाला गया 2022 मे बैक ने कहा पैसे पती ने ही निकाले महिला के पैरो तले निकली जमीन

पूरा मामला भारतीय स्टेट बैंक की शाखा गल्ला मंडी से जुड़ा हुआ है जहां पर एक महिला कुंवरबाई पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल जो कि मोहल्ला आजादपुरा ललितपुर की निवासी है जिसके पति ने एक किसान कार्ड बनवाया था जिस पर पीड़िता के पति ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट के माध्यम से 4 लाख 97 हजार का ऋण लिया था जो कि सुचारू रूप से चल रहा था कि दिनांक 13 अगस्त 2020 को प्रार्थिनी के पति की मृत्यु हो गई थी जैसे ही पीड़िता को पता चला कि किसान क्रेडिट कार्ड का ऋण बाकी है तो पीड़िता ने बैंक में जाकर 16 अगस्त 2022 को 4 लाख 56 हजार एवं 3 हजार दो किस्तों में जमा किए और किसान क्रेडिट कार्ड की धनराशि संपूर्ण जमा कर दी जिसके एवज में बैंक कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि अब तुमको कोई रुपए अदा नहीं करने हैं जिससे पीड़िता उस समय संतुष्ट होकर अपने घर चली गई पति की मृत्यु हो जाने पर वारिसान के नाते परिजनों के साथ 19 अप्रैल 2023 को पीड़िता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा नवीन गल्ला मंडी गई और उसने कहा कि मेरे द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड का संपूर्ण रुपए जमा किया कर दिया गया है मुझे भारमुक्ति हेतु एनओसी की जरूरत है तब बैंक कर्मचारियों द्वारा कुछ समय बाद कहा गया कि आपका किसान क्रेडिट कार्ड का 4 लाख 63 हजार बाकी है जो सुनकर पीड़िता के पैरों तले जमीन निकल गई बैंक कर्मचारियों से खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो जानकारी हुई कि दिनांक 16 अगस्त 2022 को प्रार्थी के पति द्वारा ही 4 लाख 59 हजार निकाल लिए गए हैं जबकि पीड़िता के पति की मृत्यु दिनांक 13 अप्रैल 2020 को ही हो चुकी है जबकि पीड़िता पुलिस से भी न्याय की गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई उसके बाद आज पीड़िता ने जिला अधिकारी ललितपुर को शिकायती पत्र सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in