एटा में बारिश का कहर…एटा में 24 घंटे से हो रही बारिष के चलते पूरा शहर हुआ जलमग्न

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में बारिश का कहर…एटा में 24 घंटे से हो रही बारिष के चलते पूरा शहर हुआ जलमग्न,पूरे शहर में दिख रहा है बारिष का कहर,शहर का घंटाघर,सुभाष मूर्ति, एसएसपी कार्यालय,कोतवाली नगर,जिला अस्पताल,पीडब्लूडी गेस्ट हाउस सहित पूरा शहर हुआ जल मग्न,शहर के हर गली मोहल्ले में हुआ जलभराव,कल देर रात से हो रही भारी बारिष के चलते आधे शहर की बिजली हुई गायब,एटा शहर बारिष के चलते जलमग्न होने का मामला।