RAF और पुलिस के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– कासगंज जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने को लेकर आज सीओ सदर अजीत चौहान ने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस के जवानों के साथ मिलकर तीर्थ नगरी सोरो कस्बे में फ्लैग मार्च किया, कस्बे में फ्लैग मार्च करने के दौरान पुलिस और RAF के जवानों ने लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
आपको बतादें कि कासगंज जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने को लेकर आज RAF की एक कंपनी कासगंज जनपद पहुंची, जहां RAF की कंपनी और पुलिस के अन्य जवानों के साथ मिलकर RAF के असिस्टेंट कमांडेंट दीपक सिंह और सीओ सिटी अजीत चौहान ने तीर्थ नगरी सोरो कस्बे में मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया,फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने सोरो कस्बे की सुरक्षा व्यबस्था का जायजा लिया और कस्बे के लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया,फ्लैग मार्च के दौरान RAF और पुलिस के जवानों ने कस्बे के लोगो से बातचीत भी की और सोरो में शांति व्यबस्था बनाये रखने की लोगो से अपील की।
वही सोरो कस्बे में RAF के द्वारा किये गए फ्लैग मार्च पर जानकारी के मुताबिक एसपी कासगंज बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सोरों कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया है और किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, एसपी कासगंज ने बताया कि सोशल मीडिया को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और पुलिस की एक सेल के द्वारा सोशल मीडिया की लगातार निगरानी भी की जा रही है।