March 15, 2025

पैग़म्बर ए इस्लाम हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी पर आरएसी ने दर्ज कराया मुक़दमा

 पैग़म्बर ए इस्लाम हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी पर आरएसी ने दर्ज कराया मुक़दमा

बरेली:(वसीम अहमद)–ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) ने पैग़म्बर-ए-इस्लाम हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी करने वाले एक शख्स के ख़िलाफ थाना प्रेमनगर में मुक़दमा दर्ज कराया है। पुलिस ने देर रात में ही इस शरारती तत्व के ठिकानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है। पुलिस के आला अफ़सरों ने आश्वासन दिया है कि उसे गिरफ्तार कर सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बरेली के थाना प्रेमनगर के सुर्ख़ा बानख़ाना में रहने वाले कुलदीप ने पैग़म्बर-ए-इस्लाम हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में गुस्ताख़ी करते हुए वॉट्सऐप पर एक पोस्ट डाली। यह ख़बर देर रात ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर हज़रत अदनान मियां तक पहुंची। उन्होंने तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से फोन पर बात की। इसके बाद आरएसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाना प्रेमनगर पहुंचकर कुलदीप के विरुद्ध तहरीर दी और मुक़दमा दर्ज कराया।

यह मुक़दमा रात 12.19 बजे दर्ज किया गया। एफआईआर के लिए दी गई तहरीर में बताया गया है कि कुलदीप सट्टेबाज़ी करता है और वह एक हिस्ट्रीशीटर भी है। हुजूर अदनान मियां ने कहा है कि इस शख्स को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना पुलिस विभाग की ज़िम्मेदारी है। जिससे शहर में अमन चैन कायम रहे।

Bureau