महिला ग्राम प्रधान के बगैर मौजूदगी में और वार्ड सदस्यों के बगैर जानकारी में फर्जी दस्तखत और फर्जी मोहर लगाकर कोटे का हुआ चयन

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)_ बलरामपुर जिले के विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम सभा बिश्रामपुर में अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी का मामला सामने आया है ।
जहां पर महिला ग्राम प्रधान के बगैर मौजूदगी में और वार्ड सदस्यों के बगैर जानकारी में फर्जी दस्तखत और फर्जी मोहर लगाकर कोटे का चयन कर लिया गया है। यह मामला उस समय हुआ जब ग्राम प्रधान हॉस्पिटल में अपने इलाज के लिए गई थी। यह मामला लगभग 15 दिन पुराना है। मामले की जानकारी के बाद ग्राम प्रधान व वार्ड मेंबर अधिकारियों से न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
ग्राम सभा में हुए इतने बड़े कारनामे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। जब अधिकारी ही महिलाओं के अधिकारों को दरकिनार करके अपनी मनमानी ग्राम सभाओं में करेंगे तो फिर ग्राम सभा का विकास का क्या होगा। और उस चुनी हुई महिला प्रधान के अधिकारों और ग्राम सभा की जनता ऐसे कारनामों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।