जंगल से निकला अजगर, मची अफरा तफरी

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–कासगंज जनपद के पटियाली कस्बा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक भारी भरकम अजगर जंगल से निकल कर सड़क पर आ गया। दरअसल यह तस्वीरें पटियाली कस्बा के हाजी हरवैन शाह बाबा की दरगाह मार्ग बाईपास की हैं।
जहां सड़क किनारे अजगर देख आसपास के किसानों में हड़कंप मंच गया। खबर फैलते ही अजगर को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए। काफी देर अफरा तफरी का माहौल रहा। देखते ही देखते सड़क पार कर अजगर जंगल की ओर चला गया। फिलहाल अभी किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है।