August 9, 2025

एजेसिंयों के प्रभारी 30 जून तक अभियान चलाकर गेहूं की खरीद करें:–अपर जिलाधिकारी

 एजेसिंयों के प्रभारी 30 जून तक अभियान चलाकर गेहूं की खरीद करें:–अपर जिलाधिकारी

मैनपुरी:- अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने गेहूं खरीद, धान, गेहूं के अवशेष कृषकों के भुगतान व मिलसर् के अवशेष देयकों के भुगतान व राईस फोटिर्फिकेशन हेतु मिलो में लगाए जाने वाले ब्लेंडसर् आदि के संबंध में आयोजित बैठक में विभिन्न क्रय एजेसिंयों के प्रभारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि शासन द्वारा गेहूं खरीद हेतु बढ़ायी गयी तिथि 30 जून तक अभियान चलाकर गेहूं की खरीद करें, सभी क्रय केन्द्र समय से खुलें, क्रय केन्द्रों पर सभी
मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होने क्रय एजेसिंयों के प्रभारियों से कहा कि किसानों का गेहूं निधार्रित समथर्न मूल्य से कम पर किसी भी दशा में न बिके, किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रों पर ही बेचने के लिए प्रेरित किया जाये, मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गांव- गांव जाकर गेहूं की खरीद की जाये, क्रय किये गये गेहूं का भुगतान समय से कृषकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजा जाये, भुगतान में किसी भी स्तर पर विलम्ब न हो सुनिश्चित किया जाये। उन्होने जिला प्रभारियों, धान खरीद प्रभारियों को मिलसर् के अवशेष भुगतान को तत्काल कराने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक में ए.आर. को-आपरेटिव, जिला प्रबंधक पीसीएफ, पीसीयू, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, विपणन निरीक्षक, भारतीय खाद्य निगम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Bureau