पेट्रोल-डीजल में जनता को राहत सरकार के लिए जनता सबसे पहले- प्रधानमंत्री मोदी ,पेट्रोल में 8 और डीजल में ₹6 एक्साइज ड्यूटी की कमी गैस सिलेंडर में भी ₹200 की कमी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी करने से जनता को काफी राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल में excise duty कम कर के काफी समय बाद जनता को राहत भरी सांस लेने की वजह दी है। जानकारो का मानना है कि इस कदम से बढ़ती हुई महंगाई पर भी अंकुश लगेगा।
केन्द्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर ₹8 केंद्रीय उत्पाद शुल्क और डीजल में ₹6प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल की कीमत ₹9.5 और डीजल ₹7प्रति लीटर कम होंगे। इससे सरकार पर प्रत्येक वर्ष लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का राजस्व का भार आयेगा। वही गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी की भी छूट दी गई है जो उज्जवला योजना के तहत लोगों को लाभ पहुंचाएगी 1 वर्ष में 200रु सब्सिडी के 12 सिलेंडर मिलेंगे ।
सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब महंगाई चरम पर है, इससे महंगाई पर लगाम लगने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार के लिए जनता सबसे पहले आती है और उसके लिए सरकार समय समय पर उनकी समस्याओं का समाधान करती है।