11 से 17 अगस्त 2022 तक अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय से बाहर जाने पर रोक

जिलाधिकारी से छुट्टी स्वीकृति के उपरांत ही अधिकारी मुख्यालय से बाहर जाएंगे।
रामपुर/उत्तर प्रदेश:(आफाक अहमद खान)–पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के मध्य स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है।शासन के निर्देश पर जिला अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के नेतृत्व में जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है।
कार्यक्रम की गंभीरता और महत्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और यदि किसी अधिकारी को अपरिहार्य परिस्थिति में मुख्यालय से बाहर जाना जरूरी हो तो वह स्वयं उपस्थित होकर अवकाश स्वीकृत कराएंगे उसके बाद ही वे मुख्यालय से बाहर जा सकेंगे।
बिना पूर्व स्वीकृति के मुख्यालय से बाहर होने की दशा में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी जिसके लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान जिन विभागों को कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई है वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक स्तर पर सभी तैयारियां समय से पूर्ण हो जानी चाहिए ताकि निर्धारित कार्यक्रमों को सफल बनाया जा सके।